बलौदा बाजार

अल्टीमेटम मिलने के साथ समेटने लगे अपने-अपने टपरे
12-Dec-2023 7:04 PM
अल्टीमेटम मिलने के साथ समेटने लगे अपने-अपने टपरे

फुटपाथ के कारोबारियों पर बुलडोजर का खौफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 दिसंबर। विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद राजधानी सहित अन्य नगरों में प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की शुरुआत का असर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आने के साथ शुक्रवार को नगर पालिका की ओर से मुख्य मार्ग पर दोनों साइड ठेला गुमती तथा बांस बल्ली से घेरकर वहां व्यवसाय करने वालों को तीन दिवस के भीतर अवैध कब्जा खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था, इसके बाद कार्रवाई के डर से सोमवार को अवैध कब्जाधारी स्वयं ही अपना कब्जा खाली करते हुए नजर आए।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन जिले में अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई को लेकर तैयारी कर रहे हैं जल्द ही जिले में एक साथ कार्रवाई  देखने को मिल सकती है। इस बार सख्ती दिखाई सकती है। विदित हो कि बलौदाबाजार मुख्य मार्ग के किनारे पर फल सब्जी व कपड़ा व्यवसाय के अलावा गार्डन चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक बड़ी संख्या में फास्ट फूड नॉनवेज तथा चार्ट के ठेले लगाने से आवागमन बाधित होने व दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस बारे में शिकायत मिलने अथवा आलाधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर हटाए जाने के कुछ दिनों के बाद ही पुन: फुटपाथ पर कब्जा कर व्यवसाय शुरू हो जाया करता है। जिले के बाजारों सडक़ों समेत कई जगहों पर अवैध कब्जा देखा जा सकता है। कई जगह पर अवैध कब्जाधारियों ने स्थाई निर्माण कराकर कब्जा कर रहा रखा है, लेकिन अभी तक कार्रवाई केवल छोटे व्यापारी पर ही देखने को मिलती है। उम्मीद है इस बात प्रशासन सख्ती से साथ निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करेगा।

अवैध शराब मांस मटन की हो रही बिक्री

आम लोगों ने मांग की है कि अवैध शराब मांस मटन प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री एवं नगर के मुख्य मार्ग समेत नेशनल एवं स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण कर चलाई जा रही दुकान ठेले गुमती चखना सेंटर एवं ढाबों पर नियम विरुद्ध शराब बेचने पिलाने मांस मटन खिलाने एवं बेचने तथा नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे आमजन को होने वाली असुविधा एवं समस्याओं से मुक्ति मिलने तथा नगर एवं ग्रामों में डिस्पोजल गिलास प्लेट पानी पाउच के कारण होने वाली गंदगी मांस मटन के इधर-उधर फेके गए टुकड़ों से उत्पन्न होने वाले बदबू तथा अतिक्रमण के कारण उत्पन्न ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

 पिछले वर्ष में हिंदू संगठन द्वारा पूर्व में ऐसी मांग की जा चुकी है, लेकिन छोटी-मोटी कार्रवाई के अलावा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। क्षेत्र में बढ़ते अपराध सडक़ दुर्घटना में अतिक्रमण एक बड़ा कारण है। ऐसी उम्मीद है कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री चखना सेंटर पर कार्रवाई होने तथा मुख्य मार्गो में बाईपास आदि से अवैध अतिक्रमण हटाने से अपराध और दुर्घटना में कमी आएगी।

विपिन ने की थी मांग

विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को बलौदाबाजार कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन शॉप कर खुले में मांस मटन अवैध शराब नशीले पदार्थ की बिक्री एवं ग्राम नगर हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। विपिन जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने सौंप ज्ञापन में उल्लेख किया था कि जिस तरह नई सरकार बनने के बाद प्रदेश में अवैध शराब विक्रेता अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है उसी प्रकार जिला बलौदाबाजार की सीमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर पालिका के मुख्य मार्ग समेत बाजार चौक चौराहों पर खुले आम हो रही है।


अन्य पोस्ट