बलौदा बाजार
पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत
20-Nov-2023 7:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लवन, 20 नवंबर। पंचायत सचिव द्वारा कसडोल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के आभार मैसेज को अपने मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाने का मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू व कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जाँच के बाद कार्रवाई होगी।
आरोप है कि कसडोल विस के भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के द्वारा जारी किए गए आभार एवं धन्यवाद मैसेज को ग्राम पंचायत सकरी में पदस्थ कोलिहा (लवन)निवासी हरिकिशन वर्मा द्वारा अपने मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाकर दिखा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू व कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर सहित राज्य चुनाव आयोग से की है, वहीं हरिकिशन वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


