बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 नवंबर। जिले में दूसरे चरण के चुनाव को मद्देनजर प्रशासन द्वारा लगातार चेकिंग जारी है. दूसरे चरण के चुनाव के ठीक चार दिन पहले पुलिस और एफएसटी टीम की टीम को खरतोरा नाका में बड़ी सफलता मिली है। एक स्कॉर्पियो से एक करोड़ बारह लाख रूपये कैश जब्त किया गया।
यह मामला जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। इतनी बड़ी रकम को लेकर स्कॉर्पियो में बैठे लोगों से पूछताछ की गई और दस्तावेज मांगा गया। जिस पर आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर कैश जब्त कर कर लिया गया है। यह घटना 13 नवम्बर दिन सोमवार के लगभग शाम 7 से 8 बजे की है।
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को निष्पक्ष कराने के सम्बन्ध में छोटे से बड़े वाहनों एवं संदिग्ध स्थिति में सघन जांच जारी है चूंकि चुनाव में केवल तीन दिन शेष है। प्रशासन चाहता है कि जनता निष्पक्ष होकर बिना भय बिना लोभ के अपना मतदान करें।
एसएसपी दीपक झा का कहना है कि इतनी बड़ी रकम और सुरक्षा व्यवस्था में कमी दिखाई दिया और आवश्यक दस्तावेज दिखाये जो संतोषप्रद नहीं था, जिस पर आगे पूछताछ की जा रही है।


