बलौदा बाजार
शांति व निष्पक्ष से मतदान के लिए फ्लैग मार्च
14-Nov-2023 4:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 14 नवंबर। इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों से चल रही हैं 17 नवंबर को मतदान है, जिसके चलते शांति एवं निष्पक्ष से मतदान हेतु सरसींवा पुलिस थाना के प्रभारी टिका राम खटकर के साथ सशस्त्र बल बिहार के फोर्स बीएन बी कंपनी फोर्स के जवानों के पूरी टीम के साथ फ्लैग मार्च ग्राम कोदवा, चकरादा, मंधाईभाटा, मोहतरा, बालपुर, ओडकाकन, कोसम कुंडा, सरसींवा में फ्लैग मार्च करते हुए नगर भ्रमण कराया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


