बलौदा बाजार

प्रेक्षकों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
09-Nov-2023 7:06 PM
प्रेक्षकों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 नवंबर। बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ. अनीश शेखर एवं कसडोल विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ.राजेंद्र भारूड ने जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

 बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ. अनीश शेखर भाटापारा नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 172,173, 143, 144,179,180,181,192 एवं 194 में पहुंचकर निरीक्षण कर महत्वपूर्ण सुधार के निर्देश संबंधित रिटर्निंग आफिसर को दिए है। इसी तरह कसडोल विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ.राजेंद्र भारूड कसडोल नगर में स्थित विभिन्न मतदान केन्द्र क्रमांक 132,133,134,135,136,137,138 एवं 141 में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

ंइस दौरान प्रेक्षकों ने सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत व्यवस्थाओं को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो मतदान केंद्रों में इसका विशेष ध्यान रखे। डॉ.भारूड एवं डॉ अनीश शेखर ने लाइव वेबकास्टिंग के संबध में हो तैयारियों को परखा।

उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के दिवाल में विशेष सूचना पटल में लेखन के कार्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर उन्होंने आम ग्रामीण से मुलाकात कर चुनाव संबधित समान्य जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार,लायजिनिग अधिकारी सहित राजस्व, पंचायत एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट