बलौदा बाजार

किसानों, मजदूरों, आम जनता का भरोसा भूपेश सरकार पर-शैलेष
05-Nov-2023 10:06 PM
किसानों, मजदूरों, आम जनता का भरोसा भूपेश सरकार पर-शैलेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ार, 5 नवंबर। कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग एवं आशीर्वाद से मुझे कांग्रेस ने बलौदाबाज़ार विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। जनसंपर्क के दौरान गांव-गली में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। किसानों,मजदूरों, आम जनता का भरोसा कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कांग्रेस को मिल रहे जनसहयोग को देखकर भाजपा बौखला गई है और भ्रम और झूठ फैलाने का प्रयास कर रही है शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आगे बताया कि भाजपा के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा नेता ओपी चौधरी के द्वारा  पूर्व में लगाए गए आरोप को प्रचारित किया जा रहा है। सत्य यह है कि पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा जारी निविदा ऑनलाइन एनआईसी के माध्यम से किया जाता है जो कि केंद्र सरकार के अधीन है। निविदा में होस्ट एड्रेस एक ही होता है, जबकि भरने वाले का एड्रेस अलग-अलग होता है, जिसको भाजपा गलत तरीके से झूठ फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उक्त आरोप की सत्यता के दस्तावेज सार्वजनिक करना चाहिए अन्यथा उक्त झूठ पर क्षेत्रवासियों से माफी मांगनी चाहिए। जिसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग दिल्ली, रायपुर एवम बलौदाबाज़ार में करने जा रहा हूं।

इसी तरह अन्य टिकटार्थियो और मेरे बीच दरार डालने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है, जबकि पूरे टिकटार्थी सभी कांग्रेस नेता कार्यकर्ता पूरे चुनाव की कमान संभाल रहे हैं। इस बार कांग्रेस के बूथ लेवल से, सेक्टर, ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से चुनाव का संचालन किया जा रहा है जिससे कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय्य विक्रम गिरी, रूपेश ठाकुर , कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी राम वर्मा, संदीप पाण्डेय, शैलेन्द्र बंजारे, प्रभाकर मिश्रा, राजा तिवारी, गणेश शंकर साहू, मनोज प्रजापति सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट