बलौदा बाजार

आप प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, कार्यकर्ताओं में रोष
04-Nov-2023 7:13 PM
आप प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, कार्यकर्ताओं में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 4 नवंबर। आम आदमी पार्टी जिला सचिव श्यामा चरण साहू ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठक रखा गया था, जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो प्रत्याशी लेखराम साहू को कसडोल विधान में पैराशूट प्रत्याशी उतारा था, जिसका कसडोल विधानसभा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने लेख राम साहू का विरोध किया, क्योंकि लेखराम साहू आम आदमी पार्टी के सदस्य नहीं थे।

आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा एवं प्रदेश पदाधिकारियों को इस बात का अवगत कराया  गया था कि लेख राम साहू सही प्रत्याशी नहीं है और उसका टिकट कैंसिल करने और आम आदमी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देने के लिए लिखित में आवेदन दिया गया था, और पावती लिया था, उसके बाद भी प्रदेश प्रभारी ने टिकट कैंसिल नहीं किया, और अन्त में हम सभी कार्यकर्ताओं ने बैठक लेकर लेख राम को समर्थन किया। आरोप है कि लेखराम साहू ने लोभ लालच प्रलोभन में  आकर आम आदमी पार्टी का नामांकन 2 तारीख को वापस ले लिया, और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

लेखराम साहू ने प्रदेश प्रभारी संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, डॉक्टर संदीप पाठक ने कसडोल विधान सभा के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और धोखा दिया है, इसे लेकर आप कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। 


अन्य पोस्ट