बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 नवंबर। बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य प्रत्याशियों का जनसंपर्क जोर-शोर से जारी है।
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बलौदाबाजार ब्लॉक के अनेको गांवों में जनसम्पर्क किया।
उन्होंने जनआशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि 15 वर्षों के कुशासन के पश्चात् 2018 में छत्तीसगढ़ प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़वासियों को अपनी संस्कृति एवं परंपराओं पर गर्व करने का अवसर प्रदान किया है। जब पूरे देश में कोरोना काल के दौरान भूखमरी एवं बेरोजगारी अपने चरम पर थी, उस दौरान भी प्रदेश की भूपेश सरकार ने प्रदेशवासियों का हर मोर्चे पर ख्याल रखा तथा अन्य प्रदेशों की तुलना में यहां की सारी स्थितिया सामान्य बनाए रखा।
आज के जनसम्पर्क में शैलेष नितिन त्रिवेदी के साथ प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम गिरी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा, संदीप पांडे, धीरज बाजपेयी, राजेश साहू, उमेश जैन, सुरेन्द्र साहू, भगवती वर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे, पंकज वर्मा, विष्णु साहू, सोनू वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, अशोक यादव, हुलास यदु, लखन यदु, मंगल जांगड़े, देवलाल वर्मा, रमेश वर्मा, सुमन वैष्णव, विरेन्द सतनामी, निर्मल वैष्णव, गोविंद वर्मा, सूर्यकांत वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


