बलौदा बाजार

भाटापारा विस में प्रत्याशियों की बाढ़, निर्दलीय भी आजमा रहे किस्मत
03-Nov-2023 7:41 PM
भाटापारा विस में प्रत्याशियों की बाढ़, निर्दलीय भी आजमा रहे किस्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 3 नवंबर। भाटापारा छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में जहाँ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जैसे दोनों बड़े राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन करके प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। इधर समाजवादी पार्टी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जैसे दलों से भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इन सबके बीच निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या भी कम नहीं। बात भाटापारा विधानसभा की करें तो यहाँ कुल 23 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।


अन्य पोस्ट