बलौदा बाजार

50 से अधिक कांग्रेसी भाजपा में शामिल
03-Nov-2023 7:40 PM
50 से अधिक कांग्रेसी भाजपा में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 3 नवंबर। भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा के बिटकुली की जनसभा में 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया। इस अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र था विधानसभा इसकी बलौदा बाजार तो विकासखंड भाटापारा के होने के कारण यहां के लोगों को भी खूब परेशानी होती थी, लेकिन भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से जुडऩे से  इस क्षेत्र में हमने प्रयास किया है कि प्रत्येक गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए एवं भाटापारा से करही बाजार, करही बाजार वाया निपनिया एवं मौपका दोनों के रास्ते  जाने वाली सडक़ को चौड़ीकरण डामरीकृत किया जाएगा।

शर्मा ने आगे कहा कि मेरे विधायक बनने के पहले भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में एक ही हायर सेकेंडरी स्कूल मौपका में ही था, लेकिन अब प्रत्येक 5 किमी में मिडिल एवं हाई स्कूल हमने खुलवाएं प्रत्येक गांव में हर समाज का हमने सामुदायिक भवन बनवाया यह क्षेत्र सिंचाई के मामले में भी काफी पिछड़ा हुआ है, यहां के लोग प्राकृतिक वर्षा पर ही निर्भर रहते हैं। हमने अपने शासनकाल में  अधूरी पड़ी  भाटापारा शाखा नहर में भाटापारा तक पानी लाने में सफलता प्राप्त की है, अब आपके आशीर्वाद से हम आगामी वर्षों में  करही मेकरी के आखिरी  खेत  तक पानी पहुंचे ऐसा हमारा प्रयास होगा।


अन्य पोस्ट