बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 अक्टूबर। सोमवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला चुनाव समन्वयक बलौदाबाजार गौरीशंकर अग्रवाल बलौदाबाजार जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए।
सबसे पहले वे बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के विशाल आमसभा को संबोधित किए। सभा को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली सहित अनेक भाजपा नेताओं ने भी सभा को संबोधित किए।
सभा के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा नेताओं की एक विशाल रैली कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़े, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भाजपा के तीनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के साथ लवन मंडल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जोश खरोश एवं उत्साह के साथ भारी मात्रा में नामांकन रैली में सम्मिलित हुए।
नर्सिंग छात्राओं-शिक्षकों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। वैश्विक आयोडिन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रायपुर की छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई।
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रायपुर के कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग एवं मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभाग के शिक्षकों के संयुक्त निर्देशन में समस्त एमएससी नर्सिंग छात्राओं द्वारा ‘वैश्विक आयोडिन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस ’ पर विभिन्न कार्यक्रमों रैली आयोजन, नारे लेखन, चित्रकारी, नाट्य आयोजन एवं स्वास्थ्य शिक्षण के माध्यम से विभिन्न आयोजन कर समाज में आयोडीन अल्पता विकार एवं आयोडिन युक्त नमक का सेवन करने के संबंध में जागरूक किया गया।
इसी तारतम्य में नर्सिंग शिक्षकों एवं नर्सिंग छात्राओं द्वारा ग्राम-दोन्देकला ब्लॉक धरसीवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोन्देकला से आंगन बाड़ी तक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई।
इस जागरुकता कार्यक्रम के लिए शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रायपुर की प्रिंसिपल वंदना चंसोरिया, शोभी संजीव सह-प्राध्यापक, वर्षा गुर्देकर सहायक प्रधायापक, मीना निषाद डेमॉन्स्ट्रेटर आदि शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम के लिए छात्राओं को तैयार किया गया।
इस जन जागरुकता कार्यक्रम में ग्राम-दोन्देकला की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।


