बलौदा बाजार
5 अपराधी जिला बदर
23-Oct-2023 2:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने 5 अपराधियों को जिला बदर के आदेश जारी किया है। जिसके तहत ग्राम तरेंगा निवासी संजय साहू, ग्राम करही बाजार से अशोक कुमार साहू एवं अशोक कुमार निषाद, गांधी चौक बलौदाबाजार निवासी अभिषेक सराफ एवं भाटापारा नगर महासती वार्ड निवासी राहुल अग्रवाल शामिल हंै। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,5 ख के तहत किया गया है। जिसमें 1 वर्ष के कालावधि के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा एवं उसके सीमावर्ती जिले बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, दुर्ग एवं बेमेतरा जिलों की सीमाओं से आदेश पारित होने 24 घंटे के भीतर हटने एवं बाहर चले जाने के आदेश दिए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


