बलौदा बाजार

छत्तीसगढि़य़ा क्रान्ति सेना ने बनाया नया राजनीतिक दल, घोषणा आज
20-Oct-2023 8:57 PM
छत्तीसगढि़य़ा क्रान्ति सेना ने बनाया नया राजनीतिक दल, घोषणा आज

भाटापारा, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढि़य़ों के हक अधिकार व सम्मान के साथ जल, जंगल व जमीन की लड़ाई पिछले 10 वर्षो से लड़ते गैर राजनीतिक संगठन के रूप में छत्तीसगढि़य़ा क्रान्ति सेना ने पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान व संगठन तैयार किया है।

छत्तीसगढि़य़ा क्रान्ति सेना ने राजनीतिक दल का निर्माण कर निर्वाचन आयोग से दल को पंजीकृत करा कर आगामी नवम्बर 2023 के विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है।

आवश्यक सभी औपचारिकता को पूरा कर 21 नवम्बर 2023 शनिवार को राजधानी रायपुर में पार्टी के नाम व चुनाव चिन्ह का ऐलान करने के लिए पगबंधी-जोहार कार्यक्रम का आयोजन एअरपोर्ट रोड स्थित फुंडहर भाठा में किया गया है।

छत्तीसगढि़य़ा क्रान्ति सेना के प्रदेश सचिव चन्द्रकांत यदु ने इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी बहनों-भाईयों को आमंत्रित कर शामिल होने का आग्रह किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में माटीवादी राजनीति व छत्तीसगढि़य़ावादी जनप्रतिनिधी व सरकार बनाने के लिये आम छत्तीसगढिय़ों को आगे आना होगा।


अन्य पोस्ट