बलौदा बाजार
वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 2.62 लाख
18-Oct-2023 3:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अक्टूबर। जिला मुख्यालय नजदीक सकरी बायपास के पास रेण्डम वाहन चेकिंग के दौरान उडऩदस्ता टीम को एक कार क्रेटा वाहन क्रमांक जीजे 36 एएफ 5777 से 2 लाख 62 हजार रूपये नगद कैश प्राप्त हुआ।
उक्त वाहन में वाहन मालिक धरमपुरा रायपुर निवासी दुर्गेश जैन सहित एक अन्य व्यक्ति वाहन में सवार थे। उडऩदस्ता टीम द्वारा कैश के संबंध में जानकारी चाही गई। परन्तु जैन के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिलने के चलते प्रकरण बनाकर उक्त राशि को सील कर जिला कोषालय में जमा करा दी गई है। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन हेतु आचार संहिता लागू होने से केवल 50 हजार रूपये तक नगद राशि रखने का प्रावधान है। उक्त कार्रवाई सहायक खाद्य अधिकारी सुशील टण्डन एवं प्रधान आरक्षक मन्नूलाल ध्रुव के नेतृत्व में टीम द्वारा किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



