बलौदा बाजार
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 अक्टूबर। हथबंद परिक्षेत्र में गली-मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग का कोई पता नहीं है। अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण परेशान हैं। शासन प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हंै।
क्षेत्र में नशे का करोबार इस कदर फल फूल रहा है, इस बात का अंदाजा जगह जगह पड़े चौक-चौराहों में डिस्पोजल गिलास, शराब की खाली बोतलें पड़ी मिल रही हंै। गली-मुहल्ले में शराब बिकने से युवा के साथ बच्चे भी नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं। सब कुछ जानने के बाद जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे हुए हैं।
कुछ गांवों में नकली अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री जारी है। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती, बल्कि बड़े शराब माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से आसपास गांवों में सप्लाई की जाती है। शिकायत पर छोटे-मोटे पीने वालों को पकडक़र खानापूर्ति के लिए कार्रवाई कर दी जाती है।
शराब माफिया कोचियों को घर तक पहुंचकर अवैध शराब दे रहे हैं। क्षेत्र में नकली शराब बहुतायत मात्रा में पाई जा रही है, जिसमें सीजी का होलोग्राम लगाकर बेच रहे हैं।
25 अगस्त को झिरिया पंचायत एवं ग्रामवासियों के द्वारा शिकायत की गई थी और रिंगनी पंचायत के द्वारा भी शिकायत की गई थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। रिंगनी पंचायत के द्वारा 26 सितंबर को पंचायत बैठक में शिकायत ग्रामवासियों ने की, जिसे प्रस्ताव में लिया गया है और उचित कार्रवाई करने के लिए 120 लोगों से अधिक ग्रामवासी दस्तक कर संरक्षण देने वाले के ऊपर उचित कार्रवाई की मांग उच्चाधिकारियों से करेंगे।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष घनश्याम यादव ने कहा कि गांव में स्कूल के आसपास अवैध शराब की बिक्री होती है, पुलिस व आबकारी की कार्रवाई शून्य नजर आती है।
जिला महासचिव युवा कांग्रेस नेता विनय शुक्ला ने कहा कि गांव में गांजा शराब धड़ल्ले से बिकता है। शिकायत पर भी पुलिस एवं आबकारी की कोई कार्रवाई नहीं होती, बल्कि कुछ लोगों को सें संरक्षण प्राप्त है, जो बेझिझक अवैध कारोबार में संलिप्त हैं।


