बलौदा बाजार

जिले में हो रही मवेशियों की मौत पर जिला प्रशासन मौन
13-Oct-2023 3:14 PM
जिले में हो रही मवेशियों की मौत पर जिला प्रशासन मौन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर।
बलौदाबाजार जिले में भगवान ही जाने की मवेशी की मौत पर जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठे रहते हैं कहने का तात्पर्य है कि पूरे जिले में रोड गौठान, ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्र या फिर तालाब के किनारे,नदी के किनारे, गौठन के किनारे यहां तक की अब यह भी आलम देखा जा रहा है कि कई सडक़ जो घरों से लगे हुए हैं वहां पर भी मवेशी मृत अवस्था में दिख रहे हैं। 

क्या जिला प्रशासन सिर्फ आदेश निर्देश पर ही अमल करते हैं या फिर उसकी पूर्णत: तरीके से पालन करवाते हैं, यह तो जिला प्रशासन की व्यथा ही जाने बलौदाबाजार जिले में देखा जा रहा है कि किसान सह सम्मेलन जो भाटापारा ब्लॉक के ग्राम सुमा में हुआ वहां पर भी मवेशी मृत पाए गए, ग्राम पंचायत सोनारदेवरी में भी मवेशी की मौत, वटगन ग्राम पंचायत में मवेशी की मौत, खैरा, ठेलकी,टीला,लव न से लगे हुए ग्राम कोरदा में भी गौठान में मवेशी की मौत, कसडोल के मल्दा, मकडक़ड़ा और कई गांव पर मवेशी की मौत यहां तक की बलौदाबाजार भाटापारा बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग पर भी दुर्घटनाग्रस्त होने से मवेशी की मौत रोड पर ही दिखाई दे रही है। 

सभी बातों को ध्यान में रखकर क्या जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आती है या नहीं मगर आज दिनांक पर देखा जा रहा है कि लगातार मवेशी की मौत का आलम पूरे जिले में पसरा हुआ है। अब देखने वाली बात यहां होगी की खबर की प्रशासन के बाद क्या जिला प्रशासन इस पर क्या नियम नीति निर्देश पारित करते हैं या फिर मौन साधे बैठे रहते है।


अन्य पोस्ट