बलौदा बाजार

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
11-Oct-2023 9:43 PM
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

लवन, 11 अक्टूबर। नगर पंचायत कसडोल स्थित शहीद सन्त राम साहू स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अलावा अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोस्टर के माध्यम से मानसिक रोग के लक्षण एवं निदान के विषय पर विशेष सुझाव दिए।

उक्त अवसर पर बी एम ओ डॉ. अंजान सिंह चौहान ने बताया कि आज के आधुनिक  जीवनशैली में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है, ताकि शरीर को स्वास्थ्य दृष्टिकोण से हमेशा स्वस्थ रखा जा सके।

मानसिक रोग के लक्षण एवं निदान पर भी विशेष सुझाव देते हुए कहा कि मनोरोगी को हमेशा सामाजिक लोगों से संपर्क में रहकर मार्गदर्शन सहित नियमित मनोरोग चिकित्सा पद्धति पर दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए मनोरोग चिकित्सक के सम्पर्क एवं सलाह का अनुसरण करते रहना चाहिए इसके अलावा तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाना चाहिए साथ ही शराब एवं नशीले पदार्थों के सेवन से हमेशा बचना चाहिए। उक्त जागरूकता अभियान में अस्पताल कर्मियों में रामगोपाल साहू,गणेश वर्मा, लोकेश चन्द्रवसी नरेन्द्र देवांगन राजेश देवांगन पूजा सिन्हा भागमती ठाकुर सिस्टर सोनामनी डॉ सुप्रीत यामेन्द्र साहू दया, तारकेश्वर संतोष साहू संतोष पांडेहीरा कैवर्त सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रहा।


अन्य पोस्ट