बलौदा बाजार

छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना की संगठन विस्तार बैठक 7 को
11-Oct-2023 8:59 PM
छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना की संगठन विस्तार बैठक 7 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 अक्टूबर। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना का संगठन विस्तार बैठक भाटापारा विधानसभा में लगातार जारी है। आगामी 7 नवम्बर 2023 को सिमगा ब्लाक के ग्राम मर्राकोना के बैठक में ग्राम के युवा बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने बैठक में हिस्सा लेकर छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के विचारधारा व कार्यों से अवगत होकर संगठन से जुडऩे का निर्णय लिया। इस बैठक में ग्राम ईकाई का गठन किया गया। ग्राम ईकाई मे संयोजक सुरेश साहू, अध्यक्ष ललित निषाद ,उपाध्यक्ष राम ध्रुव व राजू निषाद, सचिव महेश मानिकपुरी ,महामंत्री संजय साहू कोषाध्यक्ष गीतकार साहू,  मिडिया प्रभारी केवलदास मानिकपुरी संगठन मंत्री गीतूराम साहू सदस्यते प्रभारी केवल दास मानिकपुरी को जुम्मेदारी दी गई।  आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना राजनीतिक पार्टी का गठन करने जा रहा है, जिसकी तैयारी में संगठन कमरकस के मेहनत कर रहा है। लगातार भाटापारा विधानसभा के प्रत्येक गाँव में ग्राम ईकाईयों का गठन कर युवाओं बुजुर्गो व महिलाओं को जोडऩे का काम कर रहा है।

छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के प्रदेश सचिव चन्द्रकांत यदु जिला-बलौदाबाजार संयोजक सुरेन्द्र यदु , महिला क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष प्रिया सेन सिमगा ब्लाक अध्यक्ष कुमारी बाई वर्मा, रेवती निर्मलकर भाटापारा ब्लाक अध्यक्ष देव प्रसाद वर्मा सिमगा ब्लाक अध्यक्ष सनत यदु जितेंद्र साहू शीतल निषाद, सावित्रीबाई साहू, अहिल्या निषाद, डेरहिन साहू राजकुमारी निषाद लिलेश्वरी साहू बैठक में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट