बलौदा बाजार

पत्नी को पुल से धक्का देने वाला पति गिरफ्तार, झगड़े की वजह अज्ञात
11-Oct-2023 3:53 PM
पत्नी को पुल से धक्का देने वाला पति गिरफ्तार, झगड़े की वजह अज्ञात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 अक्टूबर। 
बलौदाबाजार जिले के कसडोल महानदी पुल में मामूली विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को पुल से नीचे धक्का दे दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने कसडोल पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया है।

बताया जा रहा है कि खरोरा निवासी अश्वनी वर्मा पिता विजय वर्मा उम्र 30 वर्ष का विवाद पत्नी उर्मिला वर्मा से हुआ। इसके बाद अश्वनी ने अपनी पत्नी को पुल पर से धक्का दे दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कसडोल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को महानदी से बाहर निकाला और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बलौदाबाजार के जिला अस्पताल में रिफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।

ज्ञात हो कि उर्मिला वर्मा निवासी भदरापाली, बलौदाबाजार का विवाह तीन साल पहले खरोरा निवासी अश्वनी वर्मा से हुआ था और बीते दिनों दोनों कसडोल क्षेत्र में उर्मिला की सहेली से मिलने के लिए निकले हुए थे, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों का विवाद महानदी पुल पर हुआ। इसके बाद अश्वनी ने अपनी पत्नी को पुल से नीचे धक्का दे दिया।


अन्य पोस्ट