बलौदा बाजार
कबड्डी प्रतियोगिता में देवरीखुर्द की टीम विजेता
10-Oct-2023 5:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 10 अक्टूबर। ग्राम पंचायत कोलिहा में स्व शित्तुलाल व स्व. महेंद्र निषाद के स्मृति में एक दिवसीय कबड्डी खेल का आयोजन रखा गया। पिछले साल की तरह इस साल भी 84 ग्रामीण व शहरी नव युवाओं की टीम ने भाग लिया। 24 घंटे चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में आयोजन समिति ने खिलाडिय़ों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। प्रथम स्थान पर देवरीखुर्द बिलासपुर व दूसरे स्थान पर कोकडी, तीसरे स्थान पर धनगांव तथा चौथे स्थान पर लखना की टीम रही। टीम को सरपंच मनीषा मनधाता साहू ने शील्ड देकर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने सरपंच , जनपद, महामाया समिति, हरि कीर्तन समिति, लीला मण्डली समिति, मछुवारा समिति, रामबती समूह, डबरी संस्था, राजीव युवा मितान क्लब का सहयोग रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


