बलौदा बाजार

लक्ष्मीनारायण मंदिर में मानस गान व व्याख्यान
10-Oct-2023 4:58 PM
लक्ष्मीनारायण मंदिर में मानस  गान व व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 10 अक्टूबर।
सरयू साहित्य परिषद श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रत्येक रविवार को मानस गान हो रहा है। इसके तहत सनातन पर परिचर्चा की जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के पठन के बाद मानस गान व व्याख्यान से हुई।

इसके तहत अंतरराष्ट्रीय गायक ललित सिंह ठाकुर व ग्राम कड़ार की रामायण मंडली के राजेन्द्र साहू, अजित वर्मा और संतूराम निषाद ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। व्याख्यान की कड़ी में पं. दुर्गा प्रसाद तिवारी, गौरीशंकर शर्मा व मुकेश शर्मा ने मानस व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके बाद सनातन पर परिचर्चा की कड़ी प्रारंभ हुई, परिचर्चा की आवश्यकता व सनातन के प्रति जागरूकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुकेश शर्मा ने सनातन पर अपने विचार व्यक्त किए।

परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने भी सनातन की महत्ता पर चर्चा करते हुए रामचरितमानस को सनातन का आधार निरूपित करते हुए कहा कि सनातन को समझना है, तो मानस का पठन और उसे समझना आवश्यक है। अन्य वक्ताओं ने भी सनातन पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे।
 


अन्य पोस्ट