बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर। भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो गई और उसमें बलौदाबाजार विधानसभा से सहज सरल पूर्व में शिक्षक रहे तथा वर्तमान में रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष व रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर आसीन टंकराम वर्मा पर भाजपा के राज्य व केन्द्रीय पदाधिकारियों ने विश्वास जताते हुए टिकट दी है।
जैसे ही खबर आई जिला भाजपा कार्यालय में उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। और जमकर आतिशबाजी की गई और भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है टिकट मांगने का अधिकार सभी को है पर जब फायनल हो जाता है, तब सब मिलकर कार्य करते हैं। टंकराम वर्मा सहज व सरल है और भाजपा का एक एक कार्यकर्ता भाजपा को मजबूत बनाने व राज्य में भाजपा का शासन लाने कार्य करेगा और हम प्रचंड बहुमत से विजयी होकर सरकार बनायेंगे।
वहीं भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने कहा कि राज्य व केन्द्र के सम्मानित पदाधिकारियों ने मुझ पर विश्वास किया और योग्य समझा मंै धन्यवाद देता हूँ और हमारे विधानसभा सहित जिला भाजपा अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ जिनके सहयोग से आज अवसर मिला है और हम आम जनता के बीच जाकर केन्द्र सरकार की विकास परख योजना को बताकर जनता का मत मांगेंगे, साथ ही वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा इन पांच वर्ष में किये गये घोटाले भ्रष्टाचार वादाखिलाफी को भी बतायेंगे। निश्चित हमारे क्षेत्र व जिले की जनता समझदार है और मुझे हमारे विधानसभा के सभी लोगों का सहयोग आशिर्वाद मिलेगा और भाजपा का कमल खिलेगा। हमलोग जिले के तीन विधानसभा सहित बगल के बिलाईगढ़ विधानसभा में भाजपा को विजयी बनाएंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे।


