बलौदा बाजार
दुकानदारों, छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 अक्टूबर। जिला मुख्यालय में पिछले कुछ दिनों से लगातार अघोषित विद्युत कटौती के चलते आमजन अत्यधिक परेशान हैै। विशेष कर दोपहर व शाम को बगैर किसी सूचना के कटौती के चलते दुकानदारों के अलावा विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै। यही नहीं क्षेत्र के गांवों में विद्युत प्रदाय व्यवस्था की स्थिति इससे भी बुरी है। जहां शिकायतों के बावजूद अव्यवस्था में सुधार की दिशा में विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
विदित हो कि अक्सर हल्की बारिश के बाद ही जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों में विद्युत प्रदाय व्यवस्था बाधित रहती है। वहीं गर्मी के कुछ अधिक बढऩे के दौरान दोपहर व शाम को विद्युत प्रदाय व्यवस्था ठप हो जाती है। जिसके चलते दुकानदारों के अलावा घरों में लोगों को उमस भरे मौसम में परेशान होना पड़ रहा है। यही नहीं सुबह के समय कटौती के चलते लोगों के घरों के बोर अथवा आवश्यक घरेलू उपकरणों के भी काम नहीं करने की वजह से ग्रहणियों, ड्यूटी पर जाने वाले लोगों व सुबह स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को अनावश्यक विलंब होता है।
आलम यह है कि रात्रि के समय लोगों को अपने दुकानों के आवश्यक काम मोमबत्ती व इमरजेंसी लाइट के सहारे करना पड़ता है। सर्वाधिक प्रभाव ऐसे छोटे दुकानदारों पर पड़ता है, जिसके पास इमरजेंसी लाइट अथवा इनवर्टर की सुविधा भी नहीं है। उनकी दुकानों में विद्युत बंद होने के चलते ग्रहकी पर भी प्रभाव पड़ता है। जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति रोस व्याप्त है।
जिला मुख्यालय में जब कटौती का यह आलम है तो ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अव्यवस्था का अनुमान सहज लगाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती का कोई भी समय निर्धारित नहीं है। अक्सर शाम को डब विद्युत आपूर्ति दूसरे दिन सुबह तक बहाल नहीं हो पाती। यही नहीं इस वजह से किसानों को भी कृषक कार्य हेतु अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इन दोनों दोपहर व रात में उमस भी अधिक पड़ रही है जिससे लोग हलाकान हैं।


