बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर। जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरताल में पूर्व विधायक जनक राम वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, साथ ही 5 लाख के यादव सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया।
ग्राम पंचायत खैरतल में 7 लाख के सीसी रोड एवं 10 लाख रुपए के नाली निर्माण का भूमि पूजन जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा श्रीफल तोडक़र भूमि पूजन किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत खैरतल में यादव समाज के लिए बने सामुदायिक भवन मे श्री वर्मा के द्वारा पूजा-अर्चना कर सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने ग्रामीणों की कई मांगों को पूरा किया, जिसमें उनके द्वारा ग्राम खैरतल में सामुदायिक भवन निर्माण, सेग्रीगेशन शेड निर्माण वर्मी कंपोस्ट सेड निर्माण, एवं ग्राम में नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि ग्राम खैरतल के महिला स्व सहायता समूह के समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और उनके निरंतर विकास हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास करूंगा, और ग्राम के युवाओं के संदर्भ में वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन करके हमारे छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों को जीवित रखने का एक सराहनीय प्रयास है। साथ ही साथ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा रहा है।
भूमिपूजन के अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य राजेश साहू, सरपंच विष्णु यशोदा साहू, आदिवासी समाज अध्यक्ष दौलत सिंह कुंजाम, मनोज जांगड़े उप सरपंच, बीशंभर यादव, मंगल जांगड़े, एवं अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।


