बलौदा बाजार

भाटापारा स्टेशन पर 6 ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग
07-Oct-2023 8:00 PM
भाटापारा स्टेशन पर 6 ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 अक्टूबर।
भाटापारा रेलवे स्टेशन में पिछले 4 साल से एक भी ट्रेन का स्टॉपेज ना मिलने से आहत क्षेत्र की जनता ने सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा से आधा दर्जन ट्रेनों का आचार संहिता लगने के पूर्व भाटापारा स्टेशन में स्टॉपेज कराने की गुहार लगाई है। भाटापारा स्टेशन में वर्तमान में 2 दर्जन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। भाटापारा स्टेशन पर वर्तमान में 2 दर्जन यानी 24 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। भाटापारा के लोग लंबे समय से ट्रेनों के ठहराव की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले 4 साल से एक भी ट्रेन का भाटापारा स्टॉपेज नहीं हुआ है।

नागरिकों का कहना है बिलासपुर रेलवे जोन के दो डिविजन नागपुर और बिलासपुर के विभिन्न स्टेशन में समय-समय पर जनता की मांग पर स्टॉपेज मिल रहा है, लेकिन रायपुर डिविजन के भाटापारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव पिछले 4 साल से नहीं हुआ है। लोगों ने 12851-12852, बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस, 22939-22940 बिलासपुर हापा एक्सप्रेस, 22893-22894 शिरडी साई नगर हावड़ा एक्सप्रेस, 12949-12950 पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस,12101-1210 2 हावड़ा लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस और 20825-20826 बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज आचार संहिता लगने के पूर्व दिलाए जाने की गुहार लगाई है।


अन्य पोस्ट