बलौदा बाजार

किसानों का भूपेश सरकार पर भरोसा-सुशील शर्मा
06-Oct-2023 7:56 PM
किसानों का भूपेश सरकार पर भरोसा-सुशील शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 6 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू , खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन की अनुशंसा से स्वीकृत विकास कार्यों का कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने गुरुवार को सिमगा ब्लॉक के ग्रामों का धुआंधार दौरा कर करीब 70 लाख के कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण  का कार्य संपन्न किया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शैली भाटिया, भाटापारा के पूर्व पार्षद नानू सोनी, सचिन्द्र शर्मा आदि भी साथ थे सर्वप्रथम श्री शर्मा ग्राम रोहरा के धान खरीदी केंद्र पहुंचे जहां 14 लाख रुपए के तीन शेड निर्माण के कार्यों का भूमि पूजन किया समिति अध्यक्ष रामनाथ साहू, बल्दाउ वैष्णव, नेतराम साहू ,आदि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने फूलमाला एवं आतिशबाजी कर आए अतिथियों का स्वागत किया ग्रामीणों की मांग पर श्री शर्मा ने बहुत जल्द धान खरीदी केंद्र के अहाता निर्माण के कार्य को स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत ढेकुना पहुंचने पर सोसायटी अध्यक्ष श्री कुबेर यदु एवं सरपंच श्रीमती राजकुमारी कांठ्ले तथा उनके पंचों ने श्री शर्मा एवं उनके साथ आए अतिथियों का स्वागत किया जहां श्री शर्मा ने ग्रामीणों से चौपाल लगाकर चर्चा की और कहा की भूपेश सरकार में किसानों के साथ-साथ गांव में भी काफी विकास हुआ है। आज 14 लाख रुपए के सीसी रोड एवं 12 लाख के बाजार चबूतरा का भूमि पूजन हुआ है, जो की अति शीघ्र बन कर तैयार हो जाएगा और ग्रामीणों की मांग पर श्री शर्मा ने दो सीसी रोड की और घोषणा की चौपाल में किसानों ने भूपेश सरकार पर भरोसा जताते हुए आगामी विधानसभा में कांग्रेस को जीताने का संकल्प लिया।

 धर्मनगर दामाखेड़ा पहुंचने पर श्री शर्मा ने सर्वप्रथम कबीर आश्रम पहुंचकर गुरु गद्दी का दर्शन किया एवं गुरु गोसाई डॉक्टर भानु प्रताप साहेब जी से आशीर्वाद एवं  दर्शन लाभ लिया उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, शैली भाटिया ,दिनेश साहू ,नानू सोनी ,सचिन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे गुरु दर्शन पश्चात श्री शर्मा दामाखेड़ा साहू समाज की मांग पर डीएमएफ की राशि से 2 लाख के आहाता निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जहां सरपंच प्रतिनिधि पूरन देवांगन ,महंत दानी दास ,हेमलाल साहू ,पार्वती शर्मा, विकी मानिकपुरी और अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।

श्रीमती सरिता ठाकुर ने ग्रामीण विकास की बातों को बतलाया तथा श्री शैली भाटिया ने अपने उद्बोधन में किसानों के लिए भूपेश सरकार ने जो कार्य किए हैं उनको बतलाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।


अन्य पोस्ट