बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत भवन सकरी में सरपंच पुराइन बाई साहू, उप सरपंच ओमकार साहू सचिव हरिकिशन वर्मा पंच नीलकंठ साहू कांशी राम साहू उर्मिला साहू रोजगार सहायक देवयानी साहू द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी साथ ही पुरुषोत्तम साहू लक्ष्मेंद्र अग्रवाल राजेश कुमार साहू अमीत केशरवानी सम्मिलित हुए। दोनों महापुरुषों के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीफल तोडक़र श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ता पार्वती रात्रे रेखा साहू आरती फेकर गीता राम साहू मनहरन लाल फेकर छन्नू लाल धीवर पुनेश्वर साहू मितानिन चमेली सेन कोटवार राम सुफल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


