बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 सितम्बर। ग्राम पंचायत सोनपुरी स्थित निर्माणाधीन शिव मंदिर में चोरी तथा असामाजिक तत्वों द्वारा पुजारी परिवार तथा श्रमिकों को जान से मारने की धमकी देने के बाद शुक्रवार को मंदिर समिति के सदस्यों ने एसपी से शिकायत करते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि भूतेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा ग्राम सोनपुरी मार्ग स्थित बलौदाबाजार के अति प्राचीन मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार तथा नए मंदिर का निर्माण हो रहा है।
महीनों से परिसर में असामाजिक तत्व शराब पीकर गाली गलौच कर वातावरण को दूषित करते हैं।
वहीं 1 जुलाई को निर्माणाधीन परिसर से 2.3 क्विंटल छड़ चोरी हो गई थी, जिसकी सूचना सिटी कोतवाली में दी थी परंतु अभी भी असामाजिक तत्वो मंदिर के पास स्थित नाले में शराब पीकर मछली मारते हुए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग तथा गाली गलौच कर रहे हैं। 22 सितंबर की रात मंदिर परिसर में स्थित शनि मंदिर की घंटी चोरी कर ली है और पुजारी तथा उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी है। ज्ञापन सौंपने एसपी ऑफिस पहुंचे मंदिर समिति के सदस्य।


