बलौदा बाजार

एक परिवार ने मूलधर्म में की वापसी
11-Sep-2023 9:10 PM
एक परिवार ने मूलधर्म में की वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  11 सितंबर। नयापारा (डमरू) के एक परिवार ने मूलधर्म में वापसी की।

गांव में एक हिन्दू परिवार द्वारा अपने घर में प्रार्थना सभा कराने की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच राजेंद्र जायसवाल कुछ ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे और विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी को इसकी जानकारी दी।

जानकारी लगते ही विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर के साथ तत्काल बिना देर किए गांव श्यामलाल देवदास के घर नयापारा पहुंचे और देखा कोरदा निवासी श्यामलाल रात्रे द्वारा वहां ईसा मसीह की प्रार्थना करवाई जा रही थी।

पूछताछ करने पर श्यामलाल देवदास की पुत्री चंपा ने स्वीकार किया कि मेरी आँख खराब हो गई है और पास्टर एवं उसके रसेड़ी में रहने वाले रिश्तेदार ने कहा कि प्रार्थना कराने से रौशनी आ जाएगी इसलिए पिछले 2वर्षों से मैं ईसा को मान रही हूँ।


अन्य पोस्ट