बलौदा बाजार

कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
11-Sep-2023 8:57 PM
कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 सितंबर। शहर के पंचम दीवान शासकीय शाला में विकासखंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीआरसी लेखराम साहू व आयोजन शाला प्रमुख केशव राम वर्मा की उपस्थिति में हुआ।

निर्णायकों में इंद्राणी साहू, कन्हैया साहू, गोपेश साहू, ईश्वर देवदास, प्रीति शाह, मेघा वर्मा, सुनहर साहू, विनोद साहू, अजय तिवारी, शनिराम मरावी, मुकेश देवांगन व राजेश नामदेव उपस्थित रहे। इसमें संगीत वादन, एकल गायन, नृत्य शास्त्रीय व लोक नृत्य, दृश्य कला द्विआयामी व त्रिआयामी, एकल अभिनय में विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान किया गया। इन विशिष्ट कलाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं को जिला स्तरीय कला उत्सव में प्रतिभागी बनने का मौका मिलेगा।


अन्य पोस्ट