बलौदा बाजार

जन्माष्टमी पर योग शिविर
08-Sep-2023 7:15 PM
जन्माष्टमी पर योग शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 सितंबर। नगर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पतंजलि योग पीठ व मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग प्रशिक्षक के रूप में हरिद्वार पतंजलि योग पीठ से पधारे स्वामी नरेंद्र देव व जिला योग समिति बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद साहू थे।

इस अवसर पर सभी प्रमुख आसनों व प्राणायाम का अभ्यास बारीकी से करवाया गया। इस अवसर पर स्वामी ने कहा कि अक्टूबर माह में भाटापारा नगर में तीन दिवसीय विशाल योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य प्रीति ताम्हणे ने सभी लोगों से नियमित योग में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की। उल्लेखनीय है कि मॉडर्न स्कूल के हरे भरे गार्डन पिछले कई वर्षों से योग शिक्षक, शैलेन्द्र नामदेव, आजुराम वर्मा, पुष्पा वर्मा के द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क योग कक्षा का संचालन हो रहा है।


अन्य पोस्ट