बलौदा बाजार

जन्माष्टमी पर पौधे रोपे, कई आयोजन
08-Sep-2023 7:14 PM
जन्माष्टमी पर पौधे रोपे, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 सितंबर। दावनबोड़ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाजार चौक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। श्रीकृष्ण भगवान को तिलक व आरती कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस अवसर पर दही हांडी फोड़ व विविध कार्यक्रम हुए।

नशामुक्ति का अलख जगाया व अतिथियों को पर्यावरण हरीतिमा करने संदेश स्वरूप कदम और तुलसी के पौधे भेंट किए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सभापति अभिनव यदु, जनपद सदस्य सभापति, ग्राम सरपंच गोविन्द वर्मा, सोहनलाल वर्मा, गंगू वर्मा, विष्णु ध्रुव, धनऊ ध्रुव, रामस्वरूप वर्मा, रामकुमार वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, सुखनंदन वर्मा, अमृतलाल, गोविन्द ध्रुव, लालू ध्रुव, इंद्रकुमार वर्मा व ग्रामवासी उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट