बलौदा बाजार
ऑर्डर के नाम पर पासवर्ड डालने एवं ओटीपी दर्ज करने कहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 सितंबर। थाना सुहेला अंतर्गत ग्राम नेवारी में संचालित चॉइस सेंटर का संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 7,53,000 पार कर दिया गया। संचालक ने थाना सुहेला में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार गोविंद कुमार सेन ग्राम नेवारी ने थाना सुहेला में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चॉइस सेंटर संचालित करता है, 4 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे को प्रार्थी के मोबाइल में अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाला कहा कि वह प्रार्थी द्वारा चलाए जा रहे एप का अधिकारी है तथा प्रार्थी द्वारा एप का बैनर आर्डर किया गया है। प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसने ऑर्डर करने बोला। इस पर प्रार्थी ने आर्डर कर दिया, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति ने पासवर्ड डालने एवं ओटीपी दर्ज करने कहा।
प्रार्थी ने उसकी बातों में आकर पासवर्ड और ओटीपी दर्ज कर दिया। इसके पश्चात प्रार्थी के खाते से 5000 -5000 रु. कटने लगे। प्रार्थी द्वारा घटना के एक घंटे के पश्चात कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर कंप्लेंट आईडी प्राप्त करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के पश्चात थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस दौरान प्रार्थी के खाते से 753000 पार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पर निबंधकार विवेचन किया।
बंद पड़े क्रशर से 52 हजार के सामान की चोरी
थाना सुहेला अंतर्गत ग्राम रानी जरौद स्थित बंद पड़े क्रशर कार्यालय के किचन में रखे सिलेंडर चूल्हा सहित क्रशर मशीन के सामानों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। प्रार्थिया कुंती पति ईश्वरी बांधे (40 वर्ष) ग्राम अमेरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पति के साथ बालाजी स्टोन क्रेशर में ग्राम रानी जरौद में चौकीदार का काम करती हंै। वह वहीं निवासरत हैं। उक्त क्रशर 3 वर्षों से बंद हैं, इसके समान को क्रेशर मालिक धीरे-धीरे ले जा रहे हैं, 5 सितंबर 2023 को उसके पति कृषि कार्य से गांव गए थे, क्रेशर में प्रार्थिया अकेली थीं। रात्रि करीब 1.30 बजे रसोई कमरा के बाजू में ताला टूटने एवं वाहन की आवाज सुनकर रसोई की ओर गई तो रसोई का ताला टूटा हुआ था वहां रखे सिलेंडर चूल्हा एवं दो पुरानी इस्तेमाल बैटरी नहीं था। बाहर निकाल कर देखी तो ऑफिस के पास का कैमरा शटर एवं ऑफिस का ताला टूटा हुआ था। जेसीबी मशीनी सहित क्रेशर का कुछ सामान नहीं था, जिससे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
चोरी हुए सामानों की कीमत करीब 52 हजार है। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा धारा 380 457 भादवि की धारा अपराध पंजा बनकर विवेचना की जा रही है।


