बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 सितंबर। शिक्षक दिवस समारोह पर शिक्षकों के नवाचारी प्रयासों का सम्मान एवं प्रदर्शनी का आयोजन रायपुर स्थित हॉटल ग्रेण्ड राजपूताना में दिनाँक 6 सितंबर को किया गया।
राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ व रूम टू रीड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। समूचे छत्तीसगढ़ से 39 उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षकों के अनुभवों को आडिय़ो, वीडियो व सम्मुख रूप से साझा किया गया।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से स्थानीय भाषा पर विशिष्ट कार्य करने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय लमती से शिक्षक कन्हैया साहू एवं शासकीय प्राथमिक शाला डोटोपार से योगेश्वरी साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।
इसी तरह बेमेतरा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, मुंगेली, नारायणपुर, मोहला मानपुर चौंकी, सरगुजा, गौरेला-पेड्रा-मरवाही, महासमुंद, सुरजपुर, सारंगढ़-बिलईगढ़, कोरिया, राजनांदगांव, नारायणपुर, रायगढ़ जिले अपने-अपने विद्यालय में परिवर्तनकारी शिक्षक/शिक्षिकाएँ शामिल हुए।
आयोजकों में एस.सी.ई.आर.टी से बहुभाषा प्रभारी डकेश्वर वर्मा, समग्र शिक्षा से ताराचंद जायसवाल, रूम टू रीड से सीमा सिंह, प्रदीप, रणवीर, अमित, रवि, गोविंद, हेमंत एवं टीम की भूमिका सक्रिय रहें। इस आयोजन को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों के सम्मान का नवाचारी सूत्रपात हुआ। इससे लीक से हटकर कार्य करने वाले शिक्षकों में नवीन ऊर्जा का संचार होगा।


