बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 सितंबर। नौ दिनों के लंबे अंतराल बाद जिले में मंगलवार को कई स्थानों पर रिमझिम और तेज बारिश हुई। इससे खेतों में मुरझाती, दम तोड़ती खरीफ फसलों को जीवनदान मिल गया और किसानों के चेहरे खिल गए। जिले में अब तक 723.1 मिमी बारिश हो चुकी है। हालांकि यह गत वर्ष की तुलना में 44.5 मिमी कम है। मंगलवार को मौसम के मिजाज फिर बदल गए। जिलेभर में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई, इससे मुरझाती फसलों में भी चमक लौट आई।
उल्लेखनीय है कि जिले में बारिश के अभाव में नहरों के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा था मगर जिले के 54 जलाशयों में सिर्फ 65 प्रतिशत ही पानी का भराव हो पाया है। ऐसे में अगर यह बारिश नहीं होती तो कुछ दिनों बाद हालात बिगड़ सकते थे। रविवार को भी मौसम बदला रहा।
इस दौरान बारिश के आसार बने हुए थे, वहीं मंगलवार शाम आधा घंटे तक कहीं तेज तो कही रिमझिम बारिश होती रही, इससे उमस से राहत तो मिली ही, साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है। रविवार को जो अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया था, वह 8 डिग्री गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एनपी थॉमस की मानें तो अगले दो दिनों तक इसी तरह से बारिश जारी रहेगी। हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बीच-बीच में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। बलौदाबाजार। सोमवार को हुई बारिश के बाद खेतों में पानी भरने से किसानों को मिली राहत।


