बलौदा बाजार

भोजली महोत्सव में कई राज्यों के समाज प्रमुख शामिल हुए
03-Sep-2023 8:56 PM
भोजली महोत्सव में कई राज्यों के समाज प्रमुख शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा,  3 सितंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा सावन पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय भोजली महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही नगाड़ा और मांदर की थाप पर परपरागत नृत्य करते हुए आत्मीय स्वागत किया गया और समिति के सदस्यों ने सम्मान स्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ी आभूषण पहनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजली माता और बड़ादेव की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उपस्थित,गोंडवाना गुरुमाता राजमाता दुलेश्वरी सिदार,अमरजीत भगत , एजाज ढेबर , रामकुमार, नारायण , चंद्रभान , बच्चन मरकाम , विषेश अतिथि के रूप में (सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन)  सतीश अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए आदिवासियों ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने सिर पर भोजली की टोकरी रख भोजली माता की उपासना की।

यह कार्यक्रम गोंड समाज की ओर से आयोजित किया गया, इसमें देश के विभिन्न राज्यों, महाराष्ट्र ओडिशा, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, बिहार, असम, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों के समाज प्रमुख शामिल हुए। हजारों की तादाद में भोजली माता के प्रति आस्था लिए गोंडी धर्म के अनुयायी इसमें शामिल हुए।

इस दौरान विभिन्न राज्यों से पहुंचें आदिवासियों ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी,मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल ने कहा यह बहुत प्राचीन परंपरा हैं, जिसका निर्वाह किया जा रहा है, साथ ही सभी समाजिकजनों एंव उपस्थित नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन विभिन्न राज्यों से आए जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में समाजिकजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट