बलौदा बाजार

किसानों के लिए जल्द बनेगा पुल-सुशील
01-Sep-2023 7:48 PM
किसानों के लिए जल्द बनेगा पुल-सुशील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 1 सितंबर। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा आज किसानों के आमंत्रण पर ग्राम टेहका पहुँच कर किसानों की समस्या को सुनकर उस समस्या का निराकरण करने दत्तरेंगी मईनार नहर पहुँच कर किसानों की तकलीफ से अवगत होकर तत्काल समस्या का निराकरण करने सिंचाई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा किये, साथ ही साथ विद्युत विभाग के अधिकारी से बात कर नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही।

सुशील शर्मा से स्वयं पैदल चलकर किसानो की समस्याओं से रूबरू हुए। इस अवसर पर प्रमुखरूप लखन ध्रुव, सुशील शर्मा, धनेन्द्र साहू, भोला साहू, मनोज साहू, सुदर्शन साहू, अरविंद कामरी, मोहित साहू, देवेंद्र साहू, धनेश साहू,पंचराम ध्रुव उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट