बलौदा बाजार

प्रदेश में विकास कार्य अवरूद्ध-शिवरतन
01-Sep-2023 7:41 PM
 प्रदेश में विकास कार्य अवरूद्ध-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 1 सितंबर। भाजपा उपाध्यक्ष व विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा नगर के महासती वार्ड में बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य अवरूद्ध हो गये है, निर्माण का काम बंद हो रहे हैं। प्रगति के स्वरूप की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़ पिछले 15 सालों में विकास की गति पर चल रहा था। जो पूरी तरह इन पौने 05 सालों में रुक से गए है,भाजपा सरकार द्वारा चालू किए गए काम ही अभी तक चल रहे हैं। दूसरी ओर प्रदेश की गरीब जनता को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन के तहत घर-घर नल से मीठा पानी सहित केंद्र सरकार की योजना कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण भाटापारा विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ में दम तोड़ रही है।

विधायक शर्मा ने कहा, शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के कार्यकाल में चोरी, डकैती, जुआ, सट्टा, मर्डर ये छत्तीसगढ़ की पहचान बन गया है। आज हर व्यक्ति खुद को इस सरकार में असुरक्षित महसूस कर रहा है।

उन्होंने कांग्रेस शासित नगर पालिका पर तंज कसते हुए कहा कि भाटापारा नगर में जनता के हितों के लिए एक भी कार्य नही किये गए है जिनसे जनता को लाभ प्राप्त हो।

उनके मूल भूत सुविधा जिनका वो पालिका प्रशासन को टैक्स देती है वो कार्य तक सही तरीके से क्रियान्वित नहीं हो रहे है। ना सफाई,ना पानी,ना उचित बिजली व्यवस्था, ना ही सडक़,ना नाली,कुछ भी काम नगर में अब तक नही हुए है। चारों ओर गंदगी का आलम है।

उक्त कार्यक्रम डॉ. मोहन बांधे, आशिष जायसवाल, वार्ड पार्षद गोवर्धन डहरिया, हारून रजा,मनोज अहिरवार,नसीम खान, हिरवान लहरें, माधव पंजवानी, मंत्री राम नारंग, तनुजा, उर्मिला, भुनेश्वरी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट