बलौदा बाजार

भटक कर दूसरे गांव पहुंची बालिका, पुलिस ने सकुशल घर पहुंचाया
01-Sep-2023 6:03 PM
भटक कर दूसरे गांव पहुंची बालिका, पुलिस ने  सकुशल घर पहुंचाया

बलौदाबाजार, 1 सितंबर। लवन पुलिस ने एक 10 साल की बालिका को सकुशल उसके घर पहुंचाया गया। बालिका घर से बहुत दूर भटक कर आ गई थी। पुलिसन े सूचना मिलने पर त्वरित पता तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

कल दोपहर करीब 2 बजे मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम गिंदोला के पास डोटोपार चौगड्ढा पर एक 10 वर्ष की बालिका मिली है जो अपना नाम व पता नहीं बता पा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी लवन केसर पराग द्वारा तुरंत थाना लवन से आरक्षक राजेंद्र साहू महिला आरक्षक लोकेश्वरी साहू को शासकीय वाहन से मौके पर रवाना किया गया एवं बालिका को थाना लाकर चाय बिस्कुट व खाना खिलाया गया एवं बालिका से प्यार से पूछताछ की गई।

बालिका अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी, इसलिए उसका फोटो लेकर मोबाइल के माध्यम से आसपास की इलाके में पतासाजी की गई।पता चला कि बालिका ग्राम भिलोनी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर की रहने वाली है विदेशी निषाद की बच्ची है व मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से आज सवेरे भटकते हुए घर से लगभग 20 किलोमीटर दूर आ गई थी।
 बालिका को शासकीय वाहन से उसके गांव भिलौनी ले जाकर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। घर पहुंचते ही बालिका एवं उनके परिजनों के चेहरे में एक दूसरे से मिलने की खुशी झलक रही थी।


अन्य पोस्ट