बलौदा बाजार

इस बार 25 फीसदी तक महंगी हुई गणेश की प्रतिमा
01-Sep-2023 4:19 PM
इस बार 25 फीसदी तक महंगी हुई गणेश की प्रतिमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 सितंबर।
गणेश चतुर्थी को देखते हुए अगस्त के आखिरी हफ्ते से मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमा बनाने का काम शुरू कर दिया है। मूर्तिकारों का कहना है। मूर्ति बनाने में लगने वाली सारी सामग्रियां महंगी हो चुकी है। यही कारण है कि इस साल मूर्तियों की कीमतों में औसतन 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है।

घर-घर और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में मूर्तियां स्थापना होती हैं। शहर में ही 10 मूर्तिकार भगवान गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं। इस बार मूर्तियों के दाम 601 से लेकर 40 हजार रुपए तक हैं। छोटी व मीडियम आकार की मूर्तियां ज्यादा बन रही हैं। 

भगवान गणेश की मूर्तियों में बाल गणेश, सिंहासन में विराजमान गणेश, पगड़ी वाले गणेश, शिवाजी की वेशभूषा में गणेश, ढोलक बजाते गणेश नजर आएंगे। मूर्तिकार मूर्तियों को आकार दे रहे हैं। 15 दिन पहले से मूर्तियों को रंगने का काम शुरू होता है।  आगामी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व है, 10 इंच से लेकर 10 फीट तक ऊंची मूर्तियां कारीगर बना रहे हैं।
 मूर्तिकारों का कहना है पिछले साल रंग पेंट 450 रुपए लीटर था, जिसकी कीमत बढक़र 510 रुपए हो चुकी है। बत्ता प्रति क्विंटल 2500 रुपए था जो इस वर्ष 2700 रुपए में बिक रहा है। 60 रुपए प्रति नग मिलने वाला बांस इस वर्ष 90 से 100 रुपए तक बिक रहा है। मिट्टी परिवहन पहले 1800 रुपए प्रति ट्रिप था, जिसकी कीमत इस वर्ष 2500 रुपए प्रति ट्रिप हो गई है। यही कारण है कि छोटी मूर्तियों के दाम 100 से 200 रुपए तो बड़ी मूर्तियों के दाम 3 से 4 हजार तक बढ़े हैं। 

मूर्तिकार केसी पॉल ने कहा मूर्तियों की कीमत बढ़ाना हमारी मजबूरी है। मूर्ति निर्माण के लिए बांस तथा पैरा नहीं मिल पा रहा है, जिससे परेशानी हो रही है।
वेणुशंकर, शिशुपाल ने बताया कि आमतौर पर गणेश उत्सव के लिए पश्चिम बंगाल के मूर्तिकार शहर में साढ़े चार महीने पहले से ही आकर तैयारी करने लगते हैं मगर इस साल पहले से तैयारी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। अंतिम समय में तैयारी करनी पड़ रही है, इसलिए सब कुछ दो से तीन-गुना महंगा पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट