बलौदा बाजार

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्कूलों में दरी वितरण
31-Aug-2023 9:10 PM
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्कूलों में दरी वितरण

भाटापारा, 31 अगस्त। बलौदा बाजार जिले का एकमात्र प्रख्यात शिक्षा महाविद्यालय कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट देवरी रोड भाटापारा द्वारा सामाजिक कार्य के अंतर्गत बलौदा बाजार के शासकीय चक्रपाणि स्कूल एवं शासकीय लक्ष्मी प्रसाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा भाटापारा शहर के रामसागर पारा, पूर्व माध्यमिक न्यू हिंदी स्कूल ,पंचम दीवान आत्मानंद स्कूल  एवं ग्रामीण क्षेत्र में दतरेंगी, अमलीडीह, सेमरिया तरेंगा, देवरी, सुमा, सिंगारपुर , गोढ़ी - टी, टोनाटार और रोहरा के स्कूलों में दरी वितरण किया गया। इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए स्कूलों के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय को निरंतर उन्नति के पद पर अग्रसर होने की कामना के साथ शुभकामनाएं और धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी।

 

 

 

 


अन्य पोस्ट