बलौदा बाजार

शिवनाथ का जल हमारे जीवन का आधार-सुशील शर्मा
31-Aug-2023 9:07 PM
शिवनाथ का जल हमारे जीवन का आधार-सुशील शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 अगस्त। शिव मंदिर में काँवर की विधिविधान से पूजा कर शिवनाथ नदी के पावन जल को मानव जीवन का आधार की संज्ञा देते सभी पदयात्रियों ने सावन के अंतिम दिवस सोमवार को तरेंगा के पास अविरल बहती शिवनाथ नदी का जल तोहडी घाट से लेकर खपरबाबा मंदिर से दर्शन कर कैलाश धाम में महादेव मंदिर में जल चढ़ाने सैकड़ों युवक और युवती ने जलाभिषेक किया।

इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने कवारयात्रियों के साथ ग्राम तरेंगा तक पैदल चलकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। भोले भक्त पदयात्रियों के मंदिर पहुँचने पर सुशील शर्मा और पार्षद गेंदू साहू ने अपने साथियों साहित आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत कर मीठे पेयजल का वितरण भी किया,सभी भोले भक्त तोहड़ीं घाट से तरेंगा होते खोलवा ग्राम से सदर बाजार,गोविंद चौक,रामसप्ताह चौक,जय इस्तंभ,कॉंग्रेस भवन,महतारी चौक होते खपरबाबा मंदिर पहुँचे,महिलाओ की संख्या अधिकाधिक थी,सभी भक्ति में लीन होकर हर हर महादेव का जय घोष करते जा रहे थे।

 मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी हो येसा विस्वाश भगवान भोलेनाथ से कर अपनी शुभकामना पदयात्रियों को दी साथ ही साथ प्रति वर्ष इस तरह का आयोजन करने पूरा सहयोग देने के लिये संस्था के समन्वयक लालू मानिकपूरी ने मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा का आभार व्यक्त किया।

पदयात्रियों में प्रमुख रूप से लालू मानिकपुरी,जग्गा राव,नरेंद्र ब्रह्माण्डकर,विवेक यदु,महेंद्र सेन,दुर्गा प्रसाद,सत्यजीत शेण्डे,जितेंद्र शर्मा,मोहन साहू,संजय वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।पूरा नगर महादेव के जयघोष से गूँज उठा था।


अन्य पोस्ट