बलौदा बाजार

भूमिका नीट में पास, मेडिकल कॉलेज में दाखिला
31-Aug-2023 9:01 PM
भूमिका नीट में पास, मेडिकल कॉलेज में दाखिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 अगस्त। दावनबोड गांव के किसान गंगाप्रसाद वर्मा, माता शिक्षिका देवजानी वर्मा की बेटी भूमिका वर्मा ने नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस में शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में दाखिला लिया । उसने अपनी सफलता पर माता-पिता एवं परिवार का आभार व्यक्त करते हुए स्वास्थ सेवा से देश की सेवा का अवसर मिलना गर्व की बात कही। अपने बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए प्रसन्नता महसूस की।

 


अन्य पोस्ट