बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ सब जूनियर कुराश टीम ने जीते 4 पदक
31-Aug-2023 4:23 PM
छत्तीसगढ़ सब जूनियर कुराश टीम ने जीते 4 पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ सब जूनियर कुराश टीम ने इंदौर (मध्यप्रदेश) में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित 7वीं सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप बालक-बालिका में अपने उच्चतम खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 कांस्य एवं 2 रजत पदक अपने नाम किए।

पदक विजेता खिलाडिय़ों में सबजूनियर वर्ग बालिका में वेणुक बघेल ( भिलाई ) 52 रजत पदक, वाणी साहू ( भिलाई) 32 कि.ग्रा कांस्य पदक, 25 कि ग्रा देविका साहू ( भाटापारा) कांस्य पदक, वही बालक वर्ग में सिद्धू पटेल -35 कि ग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता।

पदक विजेता खिलाडिय़ों को अंतराष्ट्रीय कुराश महासंघ टेक्निकल डायरेक्टर रवि कपूर, भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष राजन वर्गीस, भारतीय कुराश महासंघ महासचिव विक्रांत कश्यप, भारतीय कुराश महासंघ के कोषाध्यक्ष शिवाजी सालुंके, भारतीय कुराश महासंघ के तकनीकी कमीशन सदस्य सोमबीर सिंह, राकेश सोलंकी, राहुल व्यास, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के सदस्य आशीष यादव, गोपी देवांगन, सुकलाल यदु, निशांत सिंह ,नैना यादव, लता ढिंडे, रमा टण्डन ,दीनदयाल यादव, चन्द्रशेखर बांधे, जगदीश चौधरी, शिव ध्रुव कोच ओमप्रकाश मिश्रा, वर्षा मिरी ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट