बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 अगस्त। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा एवं समाज कल्याण विभाग बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कार्यालय भाटापारा में उभयलिंगी समुदाय को लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप संचालक समाज कल्याण विभाग अरविन्द गेडान के मुख्य आतिथ्य में मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया।
लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के द्वारा आयोजित शिविर के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा वर्ष 2014 से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में परियोजना का संचालन किया जा रहा है। एचआईवी/एड्स संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रित करने के उद्देश्य से उच्च जोखिम समूहों एवं प्रवासी मजदूरों को एचआईवी/एड्स से संक्रमित होने से बचाव एवं संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु कार्य किया जा रहा है।
संस्था द्वारा परियोजना के महत्वपूर्ण घटकों को दृष्टिगत रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जा रहा है। समुदाय एवं शासकीय विभाग का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मुख्य अतिथि उपसंचालक समाज कल्याण विभाग अरविंद गेडान के द्वारा उभयलिंगी समुदाय के सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया गया। साथ ही जिन उभयलिंगी समुदाय के लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है। उनका मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने हेतु प्रक्रिया के बारे में बताया गया। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदान पहचान पत्र बनवाने एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उपसंचालक द्वारा कहा गया कि उभयलिंगी समुदाय द्वारा शासकीय जमीन चिन्हांकित करके संबंधित विभाग को अवगत कराया जाए, ताकि उभयलिंगी समुदाय के लिए भवन बनाया जा सके।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं पत्रकार सत्यनारायण पटेल के द्वारा उभयलिंगी समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि स्वयं सहायता समूह का गठन एवं पंजीयन कराकर बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित किया जा सकता है। उभयलिंगी समुदाय के प्रति समाज को सकारात्मक व्यवहार करने की जरूरत है। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी सह लेखापाल नम्रता साहू ने अतिथियों एवं उभयलिंगी समुदाय का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में काउन्सलर सुलोचना देवांगन, आउट रीच वर्कर चितरेखा नारंग, बिन्देश्वरी टंडन, प्रियंका मेश्राम, किरण सोनवानी, अनिता लहरे एवं पीयर एजुकेटर सतीश गेंडरे,रेखा कोशले, सुखबाई बंजारे, रोशनी बंजारे, ललिता सोनवानी, अनिता साहू एवं मनोज ध्रुव डाटा एंट्री ऑपरेटर समाज कल्याण विभाग का सराहनीय योगदान रहा।


