बलौदा बाजार
जाम से निपटने के लिए पुलिस रही तैनात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 अगस्त। रक्षाबंधन के लिए राखी, कपड़े और मिठाई खरीदे मंगलवार को राखी के एक दिन पहले बाजारों में रौनक लौटी, सुबह से लेकर देर रात तक राखी, मिठाई, कपड़े, फलों की दुकानों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे, इसके चलते बाजार देर रात तक गुलजार रहा। पार्किंग न होने के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हालांकि बाजार में जाम की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस के जवान बाजार में व्यवस्था बनते नजर आए।
मंगलवार का दिन होने के कारण सुबह से लेकर देर रात तक बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी गई। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए खरीदारी की। भाईं साडिय़ां और बहनों के लिए गिफ्ट पैक करवाते नजर आए। राखी सहित सर्राफा, कपड़ा, रेडीमेड और मिठाई की दुकान पर भी देर रात तक भीड़ रही।
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पावन पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी और पूर्णिमा तिथि का समापन अगले दिन यानि 31 अगस्त 2023 को सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर हो जाएगा। बलौदाबाजार. खरीददारी को लेकर बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़। इस वर्ष रक्षाबंधन त्योहार की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा तिथि आज 30 और 31 अगस्त दो दिनों तक रहेगी।
पं. तुलसी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है और इस बात का विशेष ध्यान दिया जाता है कि श्रावण पूर्णिमा तिथि पर भद्रा काल न हो, लेकिन इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल शुरू हो जाएगी। 30 अगस्त को सुबह लगने वाली भद्रा रात के 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्रा योग होने पर भाईयों की कलाई पर राखी नहीं बांधी जा सकती है।
बाजारों में पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण पुलिस को दिक्कतें हुईं। सुबह से लेकर देर रात तक लगभग एक दर्जन से अधिक जवान सिर्फ बाजार में यातायात व्यवस्था बनाने में लगे रहे। थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अन्य सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।


