बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, कसडोल तथा भाटापारा से 133 दावेदार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अगस्त। इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दावेदारों की लंबी कतार नजर आ रही है। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस में जहां विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों की गिनती उंगली पर की जा सकती थी, वहीं सत्ता मिलने के 5 साल बाद स्थिति बदलती हुई नजर आ रही है।
जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्र में थोक की संख्या में कांग्रेसजनों द्वारा दावेदारी करते हुए आवेदन जमा किया गया है, जिसका परिणाम है कि प्रत्येक विधानसभा से थोक में दावेदार सामने आने लगे हैं। ब्लॉक स्तर पर दावेदारों द्वारा आवेदन लिए जाने की तय समय सीमा खत्म होते ही उलटी गिनती शुरू हो गई है।
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कसडोल बलौदा बाजार तथा भाटापारा से कुल 133 लोगों ने ब्लॉक स्तर पर आवेदन जमा कर दावेदारी की है। एक ही विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों के रूप में पिता, पुत्र, पति के द्वारा आवेदन जमा किए जाने के अलावा दावेदारी करने वाले कुछ ऐसे भी कांग्रेस जनों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने उसके पूर्व कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है, वहीं कुछ दावेदार ऐसे भी हैं जो पूर्व में सरपंच और नगरी निकाय चुनाव लडऩे के दौरान अपनी जमानत जब्त कर चुके हैं।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र से बीते चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तथा मौजूद विधायक के समर्थकों में से अधिकांश लोगों ने स्वयं दावेदारी की है इसकी वजह उनकी विधायक से नाराजगी बताई जा रही है। सुंदर पुरोहित, महेंद्र कुमार साहू, अभिनव कुमार यदु, देवेश पांडे, निशा शर्मा, चैतराम साहू, रानी राजेंद्र वर्मा, गौरी भृगु, राधेश्याम शर्मा, सुरेंद्र यादव, राजकुमार सिंघानिया, सुरेश कुमार अग्रवाल, मधुसूदन शर्मा, पुनींद्र साहू, मोहनलाल केसरवानी, सुनीता गुप्ता, दीपक साहू, राजेंद्र गिरी गोस्वामी, गवार सिंह सेन, डॉ. गोपाल प्रसाद साहू, डॉ. कृष्ण कुमार नायक सीताराम बढ़े तथा दिनेश तिवारी हैं।
अध्यक्षों ने की दावेदारी
इसके अलावा कुछ ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा स्वयं ही चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर करते हुए विधिवत आवेदन जमा किया गया है। जानकारी के अनुसार दावेदारों में पूर्व विधायक के अलावा सरकार द्वारा निगम बोर्ड में मनोनीत अध्यक्ष अथवा सदस्य तृतीय पंचायत चुनाव अथवा नगरी निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि के अलावा पार्टी संगठन में पदाधिकारी रह चुके लोग भी शामिल हैं।
बलौदाबाजार विस के 32 दावेदार
बलौदाबाजार विधानसभा के प्रमुख दावेदारों में पूर्व विधायक जनक राम वर्मा छत्तीसगढ़ जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम गिरी बलौदाबाजार सीमा वर्मा रामगढ़लानी पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश यादव जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला राकेश वैष्णव कृष्ण कुमार वर्मा बागेश्वरी साहू कालिंद्री वर्मा नेमीचंद दीपक साहू रामकुमार साहू उमेश कुमार जैन संतोष कुमार यादव देवोटी वर्मा भुनेश्वर वर्मा कैलाश सोनी संतोष कुमार सक्सेना प्रकाश मेघानी रामविलास साहू रतन चंद निषाद देवेंद्र वर्मा शंकर लाल साहू किशोर बघेल तथा डॉ. बरातु ध्रुव हंै।
भाटापारा विस से 52 दावेदार
भाटापारा विधानसभा से जिले में सर्वाधिक 52 लोगों ने विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी की है, जिसमें प्रमुख रूप से चंद्र कुमार साहू सतीश अग्रवाल सुनील महेश्वरी सुशील शर्मा राम विशाल साहू तरुण ताम्रकार जीत राम साहू बाबूलाल साहू रमेश गीत लहरे गणेश सिंह साहू भागवत सोनकर रवि शंकर यादव इंद्र यादव आलोक मिश्रा सत्यनारायण ठाकुर सरिता ठाकुर डॉक्टर पूरन लाल वर्मा त्रिलोक सलूजा डॉक्टर बसंत भृगु राजा तिवारी रमेश कुमार यादव शंकर लाल सोनी आनंद मिश्रा सुरेंद्र वैष्णव संगीता साहू श्याम शामिल हैं।
कसडोल विस के 52 दावेदार
कसडोल विधानसभा के प्रमुख दावेदारों में विधायक शकुंतला साहू के अलावा जिला प्रभारी महामंत्री गोपी साहू तेल धनी बोर्ड सदस्य रोहित साहू छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा पूर्व विधायक राजकुमार सिंघानिया मनोज पांडे अमर मिश्रा अजय ताम्रकार अनुराग पांडे मानस पांडे मनीष कुमार मिश्रा नरेंद्र कुमार साहू पद्मेश्वरी साहू भूपेन विक्रांत साहू राजेश कुमार साहू रामचंद्र पटेल परमेश्वर यादव अश्वनी वर्मा मोहनलाल बंजारे लोकेश कनोजे चिल्ड्रन वर्मा अशोक कालूराम यादव अमृतलाल साहू प्रवीण कुमार दुरंधर नीलू चंद साहू विमल साहू पुष्पा मोहन बंजारे आशा चंद्राकर प्रीतलाल कुर्रे योगेंद्र विमल देवांगन गणेश शंकर जायसवाल वामन कुमार टिकरिया प्रेम बंजारे ललिता यादव झब्बू लाल साहू माखन अनंत अंजलि साहू देवी लाल बर्वे ऋषि मिश्रा हरिशंकर जायसवाल ऋषि राज सिंघानिया गोरेलाल साहू गायत्री केवट लखन लाल यादव योगेश कुमार साहू हजारीलाल साहू कुलेश्वर निषाद कथा प्रभात कुमार दुबे हैं।


