बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अगस्त। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को किसानों को न्याय योजना के तहत धान के बोनस की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। बलौदाबाजार जिले में 1 लाख 49 हजार 166 किसानों को 71 करोड़ 9 लाख 40 हजार रुपए मिले।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक हरतालिका तीज के पहले मिले इन पैसों से बाजार में रौनक दिखने लगी। दूसरी किस्त मिलने का जितना इंतजार किसान कर रहे थे, उससे कहीं अधिक व्यापारी करते रहे हैं। अप्रैल-मई में शादी-विवाह का सीजन खत्म होने के बाद सुस्त पड़े बाजार में अब हलचल देखने को मिलेगी।
व्यापारियों का कहना है कि किसानों ने सारा पैसा खेती-किसानी में लगा दिया था ऐसे में किसानों के पास रकम का अभाव थे जो धान के बोनस की दूसरी किस्त मिलने से दूर हो गई है। रविवार को बैंक बंद थे मगर खातों में पैसे आए तो किसान एटीएम से पैसे निकालने के बाद बाजार पहुंचे जिससे शहर में बाजार में काफी रौनक दिखी।
तीज से पहले सोने और चांदी की कीमतें स्थिर हैं। शहर के सराफा व्यापारी अनिल सोनी ने बताया कि शादियों के सीजन के दौरान सोना 59 हजार के आसपास था जो अब भी 59 हजार के करीब है।
जिले में बोनस के रुपए से सराफा व्यवसाय उछलेगा, इस तीज पर 3 से 4 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।
बोनस की दूसरी किस्त खाते में आते ही सर्वाधिक भीड़ ब्लॉक मुख्यालयों में संचालित सहकारी समितियों और जिला स्तर पर संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैक में लग रही है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि 20 अगस्त को किसानों के खाते में पैसा जमा हो गया है किसानों को पैसे निकालने में कोई परेशानी न हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।


