बलौदा बाजार

उप-मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली के काम को सराहा
25-Aug-2023 7:59 PM
उप-मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली के काम को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 अगस्त। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ उप-मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया और संगठन एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली को टीएस सिंह देव ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रति समर्पण भावना और सक्रियता को सहारना की तथा ऐसी सक्रियता के साथ काम करते रहने को कहा। श्री अली ने कहा कि लोगों मे कांग्रेस के प्रति लगातार बढ़ते लगाव लोगों की मंशा मुख्यमंत्री की लोकप्रियता और अन्य मुद्दों पर लंबी चर्चा की। साढ़े चार साल में भूपेश बघेल सरकार की लोक कल्याणकारी को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। वैसे पप्पू अली ने पार्टी टिकट के लिए भाटापारा विधानसभा से दावेदारी भी की है। इस दुष्टि से उप-मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट