बलौदा बाजार

अंबुजा सीमेंट रवान के श्रमिकों व इंटक यूनियन की हुई जीत, 3 माह में मांगें होगी पूरी
25-Aug-2023 7:57 PM
अंबुजा सीमेंट रवान के श्रमिकों व इंटक यूनियन की हुई जीत, 3 माह में मांगें होगी पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 अगस्त। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अन्तर्गत संचालित अंबुजा अडानी सीमेंट मे पीछले कुछ दिनों पहले से ही यहां के श्रमिकों के द्वारा इंटक यूनियन के बैनर तले। यहां श्रमिक विरोधी प्रबंधन द्वारा तानाशाही शासन करवाया जा रहा था। जिसके विरोध मे यहां के श्रमिको के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरने की घोषणा लिखित में दिया जा चूका था। इसी बीच मामले को सुलझाने के लिये रायपुर के ए. एल. सी. केंद्रीय असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रायपुर के समक्ष समझौते के लिए पेश किया गया था। जिसकी सुनवाई 24 अगस्त को त्रिपक्षीय समझौता हुआ। जिसके तहत एएलसी द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता में यह समझौता कराया गया है। कि यहां के श्रमिकों के जायज मांगों को तीन माह के अंदर पूरा किया जाएगा। जिसके लिये प्रबंधन द्वारा लिखित में आश्वासन दिया है। 

 


अन्य पोस्ट